Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

AIADMK-BJP Alliance: दक्षिण भारत में बीजेपी को लगा बड़ा झटका,अब ये दल ने NDA छोड़ने का किया ऐलान

AIADMK-BJP Alliance: दक्षिण भारत में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने सोमवार (25 सितंबर) को NDA गठबंधन से बाहर आने का फैसला किया है। AIADMK नेताओं की बैठक में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का प्रस्ताव पास किया गया। AIADMK की बैठक के बाद पार्टी के उप समन्वयक के पी मुनुसामी ने कहा कि, ‘एआईएडीएमके आज से बीजेपी और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ रही है।‘ वहीं बीजेपी से अलग होने के फैसले के बाद AIADMK के कार्यकर्ताओं ने खुशी में जम कर पटाखें फोड़े।

इस वजह से टूटा गठबंधन

अन्नाद्रमुक के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने कहा कि, “अन्नाद्रमुक ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। अन्नाद्रमुक आज से भाजपा और एनडीए गठबंधन से सभी संबंध तोड़ रही है। भाजपा का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे जनरल के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है।” वहीं गठबंधन टुटने पर बीजेपी के तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

तेजस्वी यादव ने किया तंज

AIADMK के भाजपा और NDA से गठबंधन तोड़ने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर यह हुआ है तो यह उन लोगों को मसला था… तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK गठबंधन बहुत मजबूत है… NDA गठबंधन की बैठक हुई और उसमें कोई परिणाम नहीं निकला… दक्षिण भारत में बड़ा गठबंधन बाहर हुआ है। इससे भारी नुकसान भाजपा को होगा। इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना हिस्सा थी, वह भी बाहर हुई। बिहार से JDU बाहर हुई, पंजाब से अकाली दल बाहर हुआ। हर जगह साफ दिख रहा है कि NDA को कुछ मतलब नहीं रह गया है। वहां एक तानाशाह बैठे हैं और दो व्यक्ति देश चला रहे हैं।”

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles