Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ajab Gajab: नौकरी पाने के लिए महिला ने अपनाया अनोखा तरीका, केक पर ही छपवा दिया दो पेज का रिज्यूमे

Ajab Gajab: अच्छी जिंदगी जीने के लिए नौकरी बेहद जरूरी है, और आज कल के दौर में नौकरी पाना बेहद मुश्किल काम है। लोग अच्छी नौकरी के लिए जहां अच्छी पढ़ाई करते हैं वहीं नौकरी पाने के लिए कई जुगत भी लगाते हैं। कुछ लोग अच्छी नौकरी के लिए अलग अलग दफ्तर में अपने बायोडाटा या रेज्यूमें का प्रिंटआउट लेकर घूमते हैं। यकीनन आप भी ऐसा करते होंगे। घंटो रिसेप्शन पर इंतेजार करते हैं तब जा कर आप इंटरव्यू पैनल तक पहुंच पाते हैं। कई बार काफी लंबे इंतेजार करने के बाद भी लोगों का रिज्यूमे शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाता है। लेकिन एक महिला ने सारा अटेंशन पाने के लिए एक ऐसी जुगत लगाई जिसे सुन कर और देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

जॉब पाने के लिए महिला ने लगाई अनोखी जुगत

जॉब पाने के लिए कई प्रोसेस से बचने के चलते उसने रिज्यूम भेजने का ऐसा अनोखा और मीठा अंदाज खोज निकाला जिसे शायद आप सोच भी नहीं सकते। कार्ली पावलिनैक ब्लैकबर्न ने नाइके नाम की कंपनी में आवेदन करने के लिए एक खूबसूरत से केक पर ही अपना रिज्यूमे छपावकर कंपनी में भिजवा दिया। इस अनोखे अंदाज की तस्वीर उन्होंने लिंक्डिइन प्रोफाइल पर शेयर किया।

ezgif 3 8720aa35d3

लिंक्डइन पर तस्वीर साझा कर दी जानकारी

अमेरिका की कार्ली ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक तस्वीर साझा कर उन्हेंने बताया कि किस तरीके से नाइके कंपनी में उन्होंने जॉब के लिए अप्लाई किया। उन्होंने एक स्वीट से खूबसूरत केक पर ही अपना रिज्यूमे प्रिंट करवा दिया और फिर उसे कंपनी के एक इवेंट में भेज दिया। दरअसल कार्ली ने बेहद रिसर्च करके पता लगाया था कि नाइके के अंदर वैलेंट लैब्स नाम की एक डिविजन है, ये नाइके के अंदर वैलेंट लैब्स नाम की एक डिविजन है, जो नाइके के आइडियाज के लिए स्टार्टअप इन्क्यूबेटर है। जिसमें उसे दिलचस्पी थी। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी में किसी पद की भर्ती के लिए कोई वैकेंसी नहीं थी फिर भी वो अपने बारे में उन्हें बता सके लिहाजा उसने इतना टेस्टी तरीका अपनाया। आपको बता दें कि जिस इवेंट में कार्ली ने ये केक पहुंचावाया था वो वहां कि गेस्ट लिस्ट में भी नहीं थी, फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाई और केक बनवाने के बाद डिलीवरी एजेंट को पार्टी वाली जगह पर भेजा और फ्रंट डेस्क पर केक छोड़ देने के लिए कहा और फिर रिज्यूमे छपा केक एक कंपनी के पार्टी में पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles