PM Vishwakarma Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर देश के एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर दिल्ली के द्वारका में नवनिर्मित IICC यशोभूमि से देश के करोड़ों लोगों को रिटर्न गिफ्ट दी है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना लॉन्च किया है। बता दें कि, इसी साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी। वहीं साल 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट में इस योजना के लिए 13000 करोड़ रूपया रखा गया था।
योजना का क्या है उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करना है। वहीं इस योजना के जरिए उन सभी शिल्पकारों को हाई लेवल की ट्रेनिंग देकर उसकी गुणवत्ता को बढ़ाना है।
ट्रेनिंग के दौरान ₹500प्रति दिन स्टाइपेंड मिलेगा
मंत्रालय के मुताबिक योजना के तहत लाभार्थियों को ₹15000 टूलकिट प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।इसके साथ ही लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान ₹500 प्रति दिन के स्टाइपेंड के साथआधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसका मकसद विश्वकर्माओं के उत्थान, उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने और लाभ प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है।
30 लाख परिवारों को जोड़ना है लक्ष्य
योजना के तहत 30 लाख परिवारों की किसी एक सदस्य को इससे जोड़ा जाएगा। योजना के तहत लोगों को 5 प्रतिशत के किफायती ब्याज दर के साथ ₹100000 पहले किस्त में,₹200,000 (दूसरी किस्त) तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे।