Virat Kohli And Anushka Blessed With Baby Boy: भारत के स्टार क्रिकेटर और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता- पिता बने हैं। अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया।
‘…आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं’
विराट कोहली ने लिखा कि, भरपूर खुशी और प्यार से भरे दिलों के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे ‘अकाय’ वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया!हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें।प्यार और आभार, विराट और अनुष्का।