Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Chandigarh Mayor Election: ‘मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है’, राहुल का PM मोदी पर तंज, जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसने क्या कहा?

Supreme Court On Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासित फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चुनाव परिणाम को रद्द करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने मतों को अमान्य करने के लिए निशान लगाए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। वहीं कोर्ट के फैसला पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने क्या कहा?

मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है- राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहीर की है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, ‘लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है।’

बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं। देश में हालात ऐसे हैं कि तानाशाही चल रही है। लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। सभी संस्थाओं को रौंदा जा रहा है। ऐसे में एक समय, सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र के लिए बहुत मायने रखता है…यह इंडिया एलायंस की बड़ी जीत है – पहली और बड़ी…हमने उनसे जीत छीन ली है। उन्होंने ‘चोरी’ की थी चुनाव, वोट। लेकिन हम अंत तक लड़े और अंततः जीत गए।जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता। बीजेपी को एकजुटता से, अच्छी योजना और रणनीति और कड़ी मेहनत से हराया जा सकता है। ये नतीजे यही साबित करते हैं।”

कुछ तो गड़बड़ है’

सीएम केजरी वाल ने आगे कहा कि, “इस चुनाव में कुल 36 वोट थे… उन 36 मतों की गिनती में भाजपा ने 8 मत चोरी कर लिए, 25 प्रतिशत मत चोरी कर लिए। कुछ दिनों बाद देश का बड़ा चुनाव(लोकसभा) होने वाला है, उसमें 90 करोड़ मत हैं… 90 करोड़ मतो में से ये(भाजपा) लोग कितने मतों की चोरी करेंगे, ये सोचकर भी रुह कांप उठती है… अगर उन्हें(भाजपा) 370 सीटों का इतना विश्वास है तो कहां से आ रहा है ये विश्वास? कुछ तो गड़बड़ है।”

सौरभ भारद्वाज ने किया तंज

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…दुनिया की सबसे  बड़ी राजनीतिक पार्टी, दुनिया की सबसे नौजवान पार्टी के साथ बेइमानी करती हुई पकड़ी गई… आज आम आदमी पार्टी की चिंता ये है कि इस देश में लोकतंत्र कैसे बचेगा? जब कैमरे के सामने केंद्र सरकार जैसी बड़ी पार्टी बेइमानी पर उतर आएगी तो जहां कैमरा नहीं है वहां इस केंद्र सरकार पर कैसे भरोसा किया जाए?…”

सचिन पायलट ने फैसले का स्वागत किया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं… मुझे आश्चर्य है कि चंडीगढ़ में चुनाव कैसे हुए कि सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा… मुझे लगता है कि यह घटना चुनाव आयोग के भविष्य के कार्यों के लिए एक उदाहरण होनी चाहिए।”

जनता के वोट की ताकत की जीत है- राघव चढ्डा

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढ्डा ने X पर लिखा कि, ‘सत्यमेव जयते!आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय ने भारत में लोकतंत्र के स्तम्भ – स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की रक्षा की है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 8 ‘अमान्य’ मतपत्रों को वैध मानकर पुनर्मतगणना का निर्देश देने के बाद AAP मेयर उम्मीदवार को विजेता घोषित किया। ये निर्णय भारत के लोकतंत्र की जीत है, जनता के वोट की ताकत की जीत है।’

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles