Man Lighting Rocket with Cigarette: दिवाली(Diwali2022) नजदीक आते ही लोगों के अंदर त्योहार का उत्साह,मिठाइयों के प्रति प्यार और पटाखे जलाकर जश्न मनाने की इक्छा जाग जाती है। बचे हों या बूढ़े हर उम्र के लोगो के ऊपर दिवाली का खुमार चढ़ने लगता है। कई लोग अपने घर को सजाने में लगे रहते हैं तो, वहीं कई लोगों को पटाखे जलना बहुत पसंद होता है।
कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो अपने अलग-अलग अंदाज़ में पटाखे को जलाते हुए दिखते हैं। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है। पटाखे जलाते समय हमें सावधानी बरतना चाहिए। आजकल एक ऐसा ही अजीबो गरीब तरीके से पटाखे जलाते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक व्यक्ति अपने सिगरेट से रॉकेट जलाते हुए दिख रहा है। ये वीडियो जब से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, तब से ही खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
सिगरेट पीते हुए जलाया रॉकेट
शेयर किये गए वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नजर आ रहा है। जो सड़क के बीच खड़ा है, और उसके हाथों में ढ़ेर सारे लम्बे वाले रॉकेट (Man Cigarette rocket video ) हैं। मुँह में उसने सिगरेट दबाई हुई है। फिर उसने अपने पीते हुए सिगरेट से एक-एक कर सभी रॉकेट में आग लगाया। उसके हाव भाव को देखने से तो यही लगता है कि,उसे पटाखों से बिलकुल भी डर नहीं लगा रहा है।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा( IFS Sushant Nanda) अक्सर ट्विटर पर जानवरों से जुड़े वीडियो के अलावा समय समय पर हैरतंगेज करने वाले वीडियो( amazing video) पोस्ट करते रहते हैं। अभी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट शेयर किया है। यू तो ये वीडियो पोस्ट काफी पुराना है और दिवाली पास आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। पर इस बार सुशांत ने जिस तरह से इस वीडियो को शेयर है वो बहुत ही मजेदार है। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ” नासा का फाउंडर जरूर भारत से रहा होगा “। जब से ये वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया गया तब से ही ये खुब तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।