Apologize For Stealing Laptop: चोरी करना किसी भी परिस्थिति में सही बात नहीं है अगर किसी को चोरी के बाद अपने गलती का एहसास हो जाए, तो ये सही हो सकता है, जो मामला इस वक्त सामने आ रहा है थोड़ा अलग है सर मैंने सही हैरान कर देने वाला महल वायरल हो रहा है इसमें चोर ने चोरी के बाद अपने गुनाह की माफी मांगते हुए दिलचस्प मैसेज(Thief Sent Email About Stealing) छोड़ा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक चोर का अजीबोगरीब मेल खूब तेजी से वायरल हो रहा है। चोर का ये वायरल मेल को देख कर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। इस मेल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, इसे खुद चोर ने अपने शिकार को भेजा है। मेल में चोर की भाषा को देख कर लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं।
चोर ने लिखा “कुछ जरुरी फाइल हो ,तो बताना ,मैं भेज दूंगा “
वायरल हो रहे है मेल में, चोर ने लैपटॉप के मालिक का ही मेल आइडी का इस्तेमाल करते हुए, चोरी के पीछे की मजबूरी बताई है। उसने मेल के साथ लैपटॉप मालिक की जरुरी फाइल भी अटैच करके भेजी है। ईमेल के सब्जेक्ट में चोर ने लिखा ” लैपटॉप चोरी के लिए क्षमा करें “चोर ने मेल में आगे लिखा कि ,”भाई कैसे हो ,मुझे पता है कि, मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चुरा लिया था। मुझे पैसे की जरुरत थी,क्योंकि मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा था। मैंने देखा कि आप एक रिसर्च प्रपोजल में बीजी थे ,मैंने इसे अटैच कर दिया है और अगर कोई अन्य फाइल है,जो आपको चाहिए तो मुझे सोमवार 12 :00 बजे से पहले अलर्ट कर दें ,क्योंकि मुझे एक ग्राहक मिल गया है। एक बार फिर से माफ़ी मांगता हूं भाई
हँसते हँसते लोट पोट हुए लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Zweli _Thixo नाम के एक शख्स ने एक मेल का स्क्रीन शार्ट शेयर किया ,जो उस चोर से मिला है ,जिसने उसका लैपटॉप चोरी किया है। जब से ये स्क्रीन शार्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है,लोगों का हँस-हँस कर बुरा हाल हो रहा है। लोग इस ईमेल के स्क्रीन शार्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने चोर के प्रति सहानुभूति जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स इस ईमेल को खूब शेयर भी कर रहे हैं।