Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

UPSC Results 2022: ट्रेन हादसे में चली गई दोनों पैर और एक हाथ, लेकिन पहली प्रयास में क्लियर कर लिया UPSC की परीक्षा, जानिए यूपी के सूरज की संघर्ष की कहानी


UPSC Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले सिविल सर्विसेज एग्जाम 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में पहले चार स्थानों पर लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है। जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। इस परीक्षा में बहुत से कैंडिडेट ऐसे है जो कठिन परिस्थितियों के वावजूद सफलता हासिल की है। इनमें से ही एक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी(Mainpuri) के सूरज तिवारी(Suraj Tiwari) हैं। जिन्होंने एक हादसे में अपना हाथ और पैर दोनों गवा दिया उसके बावजूद उन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसकी चर्चा भी सोशल मीडिया पर टॉपरों से भी ज्यादा हो रही है।


मंगलवार को आए परिणाम में कुल 933 उम्मीदवार को चयनित किया गया है। इसमें 345 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी से आते हैं। वहीं 99 ईडब्ल्यूएस से, अगर बात करें ओबीसी की तो 263 उम्मीदवारों का चयन इस कैटेगरी से हुआ है। वहीं एससी से 154 एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन्हीं 933 लोगों में से एक उम्मीदवार सूरत तिवारी है जिसकी चर्चा जिसके हौसलों की चर्चा चारों तरफ हो रही है।


ट्रेन हादसे में गवां दिए थे हाथ और पैर
बता दे कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज कुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। उन्होंने एक ट्रेन हादसे में अपना हाथ और पैर दोनों गवां दिए। हाथ और पैर ना होने के बावजूद भी वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं चूके। सबसे बड़ी बात उनकी सफलता की यह है कि उन्होंने अपने पहले प्रयास में सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाले सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्लियर कर लिया। इसे बड़े सफलता पर लोग सोशल मीडिया पर उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।


दर्जी का काम करते हैं पिता
सूरज तिवारी मैनपुरी के एक छोटे से कस्बे के रहने वाले हैं।  उनका परिवार मिडिल क्लास है।उनके पिता दर्जी का काम करते हैं। सुरज के इस बड़ी सफलता पर आस पास के लोग सहित पूरा परिवार बेहद खुश है। बेटे के पहले प्रयास में देश के सबसे बड़े परीक्षा में से एक में सफलता मिलने सुरज के पिता कहते हैं कि, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि बेटे ने यह सफलता हासिल कर ली है।’

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles