दिल्ली पुलिस के सामने धोखाधड़ी का एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस के कर्मचारियों को 23 लाख का चूना लगाया और वहां से फरार हो गया. जानकारी मिली है कि उसने खुद को संयुक्त अरब अमीरात का निवासी और अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया और 4 महीने तक यहां रुका फिर अचानक ही होटल वालों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया.
शरीफ के रूप में हुई आरोपी की पहचान
होटल में उसका 23 लाख रुपए का बिल बकाया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में की है. आरोपी के खिलाफ जालसाजी और चोरी का मामला दर्ज किया गया है डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शरीफ फरार है, उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
23 लाख रुपए का बकाया
होटल से मिली जानकारी के मुताबिक शरीफ पिछले साल 1 अगस्त से 20 नवंबर तक होटल लीला पैलेस में रुका था फिर अचानक बिना किसी को बताए वहां से चला गया उसने होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और अन्य सामान भी चोरी किया है उस पर होटल का 23 लाख रुपए बकाया है.
35 लाख का बना बिल, 11 लाख चोर ने चुका दिए
होटल मैनेजमेंट के मुताबिक शरीफ ने होटल अधिकारियों को बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात में रहता है और अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायेद अल नह्यान के ऑफिस में काम करता है. इसके बाद आरोपी 4 महीने तक होटल के कमरा नंबर 427 में रहा और 20 नवंबर 2022 को होटल के कीमती सामान के साथ फरार हो गया उन्होंने बताया कि उसका बिल 35 लाख के करीब बना था लेकिन उसने 11.5 लाख रुपए होटल वाले को दे दिए थे बाकी की रकम उसने नहीं चुकाई थी पुलिस ने कहा कि उसने एक फर्जी बिजनेस कार्ड यूएई रेजिडेंट कार्ड और अन्य दस्तावेज होटल वालों के पास जमा करवाए थे जिसकी अब तक जांच की जा रही है.