A Person Sells Kulfi Wearing 2 Kg Gold :
कहते हैं कि शौक बहुत बड़ी चीज होती है लेकिन मध्यप्रदेश के इस शख्स को देखने के बाद यही कहा जा सकता है की,शौक हमेशा बड़ी ही नहीं कभी कभी बहुत महंगी भी होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बता रहें हैं जिसके शौक को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले बंटी यादव अपने शरीर पर 2 kg से ज्यादा के सोने से बने गहने को पहनकर कुल्फी बेचते हैं । यहाँ बहुत दूर-दूर से लोग कुल्फी खाने आते हैं साथ ही बंटी यादव के साथ सेल्फी भी लेते हैं। लोग इस दुकान पर कुल्फी खाने से ज्यादा बेचने वाले के पहनावे को देखने आते हैं।
90 लाख का सोना पहनकर बेचते हैं कुल्फी
बंटी यादव बताते हैं कि, उनका दुकान सर्राफा बाजार में है। सर्राफा बाजार सोने-चांदी के दुकान के लिए जाना जाता है। इसलिए सर्राफा बाजार के पहचान को अपने साथ में रखते हैं। बंटी यादव के दुकान का नाम प्रकाश कुल्फी है। वो इस दुकान पर लगभग 2 kg सोना पहनकर कुल्फी बेचते हैं। जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपया से अधिक है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,बंटी ने बताया कि ये सोना उनके दोस्तों ने थोड़े-थोड़े कर गिफ्ट में दिए हैं ,जो अब जमा हो कर इतना हो गया है। वहीं बंटी वो रोज़ इसी तरह सोने के गहने पहनकर दुकान चलाते हैं।
कुल्फी खाने के बाद सेल्फी लेते हैं कस्टमर
बंटी यादव बताते हैं कि जो भी कस्टमर कुल्फी खाने आते है वो उनके लिए असली गोल्ड है, जो उन्होंने पहना है, वो महज दिखावा है। लोग दूर दूर से उनके दुकान पर कुल्फी खाने आते है और खाने के बाद गोल्ड मैन बंटी के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं। बंटी के दुकान पर हमेशा कुल्फ़ी खाने वालों की भारी भीड़ लगी रहती है। वहीं इस दुकान केन बगल में भी एक नेमा कुल्फी नाम की दुकान है। उसके मालिक भी लोगों को सोना पहनकर कुल्फी खिलाते हैं।आप इस स्टोरी के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताये।