Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल के गिरफ्तारी को वैध माना है। बता दें कि पिछ्ले दिनों दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी हुई थी। इस मामले को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए केजरीवाल को फटकार लगाई। वहीं इस मामले में कुछ दिन पहले संजय सिंह को जमानत मिली थी।
केजरीवाल के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की बड़ी बातें
ये आरोपी तय नहीं करेगा कि जांच कैसे हो
जांच आरोपी की सुविधा के मुताबिक नहीं की जा सकती
ED ने केजरीवाल के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए हैं
वो साजिश में शामिल थे और पूरी तरह इन्वॉल्व थे
ED ने खुलासा किया केजरीवाल AAP संयोजक के तौर पर भी केस में शामिल
हम मानते हैं कि गिरफ्तारी और रिमांड की जांच कानून के हिसाब से होगी
…ना कि चुनाव की टाइमिंग को देखकर
किसी भी आदमी को भले ही वो CM क्यों ना हो, विशेष सुविधा नहीं दी जा सकती
केजरीवाल चुनाव की तारीखों से पक्के तौर पर वाकिफ होंगे
यह नहीं कहा जा सकता कि गिरफ्तारी का वक्त ED ने तय किया है
उन्हें पता होगा कि इलेक्शन कब होने हैं
जज कानून से बंधे हैं ना कि राजनीति से
कोर्ट राजनीति की दुनिया में दखल नहीं दे सकती