Mumbai vs Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. लंबे इंतजार के बाद मुंबई की टिम को जीत मिली है। मुंबई लगातर तीन मैच गवांए के बाद टीम के खिलाड़ी फैंस के निशाने पर आ गए थे।रविवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 235 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
फैंस के निशाने पर थे कैप्टन पांड्या
मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच गंवाए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों में चौथी हार रही. बता दें कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस बार हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप गया है.लेकिन वो लागातार टीन मैच हारने के बाद फैंस के निशाने पर आ गए थे.फैंस उन्हें मैदान में ही गाली तक दे रहे थे.