The Kerla Story Collection: हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ तमाम विवाद के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई कर रही है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और उसी दिन से अभी तक यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। अपने शुरुआती विकेंड में बड़ा स्कोर करने के बाद इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म 9वें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
पहले दिन से हो रही है जबर्दस्त कमाई
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को शुरुआत से ही अच्छी कमाई हो रही है। जिस का सिलसिला अभी तक जारी है। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म अपने कमाई के आंकड़े को बढ़ा रही रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म को सिनेमाघर में जमकर ऑडियंस मिल रही है। इसी के चलते 1 हफ्ते के भीतर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब तक ‘केरला स्टोरी’ के रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
9वें दिन पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ शनिवार को भी शानदार कारोबार किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म की कुल कमाई अब 12.7 करोड़ रुपए हो गई है। 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली।
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ शाहरुख खान की ‘पठान’ रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद 2023 में शतक लगाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। यह फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी थी।
जानिए क्या है कहानी
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और लिखित ‘द केरला स्टोरी’ 3 गैर मुस्लिम महिलाओं के बारे में है, जिसका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराया गया था। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी भी हैं। विवादों के बीच यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी।
कहीं टैक्स फ्री तो कही इस फिल्म पर लगा प्रतिबंध
इनके दर्शक मिलने के वावजूद देश के कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है और कई राज्यों ने हिंसा की आशंका जताते हुए फिल्म को अपने यहां प्रर्दशन से बैन कर दिया है।मध्यप्रदेश सरकार ने सबसे पहले अपने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जिसके बाद यूपी ने भी अपने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया। वहीं इस फिल्म को तमिलनाडु और बंगाल में प्रतिबंध लगा दिया है। इस फिल्म के मेकर्स इस बैन के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। वहीं बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी।