Sanjay Mishra Giddh: अभिनेता संजय मिश्रा की हिंदी लघु फिल्म एशिया अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत हासिल की है। अभिनेता को महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म की जीत के साथ ही ये फिल्म ऑस्कर में जाने की एक मजबूत दावेदार बन गई है। संजय मिश्रा उन कलाकारों में से एक हैं जो किसी की किरदार को बखूबी से निभा ना जानते हैं इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी कई सम्मान मिल चुका है
लघु फिल्म ‘गिद्ध’ समाज के लिए एक आईना है। यह समाज की वास्तविकताओं के बारे में बोलती है, जिनमें अधिकांश लोग मुंह मोड़ लेते हैं। गिद्ध को पहले ‘यूएसए फिल्म फेस्टिवल 2023’ की जूरी द्वारा फाइनलिस्ट के रूप में भी चुना गया था। इसके अलावा इस फिल्म को ‘एलाट शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 और सीकमार्थन बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 सहित अन्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी चुना गया था।
‘इस प्यार को लेकर मैं बेहद आभारी हूं’
अपने फिल्म को इतने बड़े सम्मान मिलने के बाद संजय मिश्रा भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने अपने इस फिल्म की सफलता पर कहा कि, हमारी फिल्म गिद्ध को वैश्विक स्तर पर मिले जबरदस्त प्यार को लेकर मैं बेहद आभारी हूं। यह एक अविस्मरणीय यात्रा रही है। ऐसा अविश्वसनीय अनुभव हमेशा मेरे साथ रहेगा। संजय मिश्रा ने कहा कि, हमने हर दृश्य में अपना दिल लगाकर चुनौतियों का सामना किया और उस जादू को देखा जो हमारी आंखों के सामने प्रकट हुआ। उन्होंने आगे कहा, हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर जो हमें प्यार मिला है उसे मैं बहुत प्रभावित हूं।एलेनार फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘गिद्ध’ के निर्देशक मनीष सैनी हैं, जो ‘गांधी एंड कंपनी’ जैसी गुजराती फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।