PM Modi in Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से सफर किया। सुबह अचानक जब मेट्रो स्टेशन पर गाड़ी रुकी और मेट्रो में सवार लोगों ने प्रधानमंत्री को देखा तो चौंक गए। लोग सोच नहीं पा रहे थे कि प्रधानमंत्री हमारे साथ इसी मेट्रो में सफर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी येलो लाइन के लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक की सवारी की। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समापन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई नई इमारत की आधारशिला रखी। पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद वापस मेट्रो से ही वापस घर लौटे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो में सफर के दौरान कोच में मौजूद यात्रियों से बात भी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कई छात्र-छात्राओं से भी संवाद की। पीएम मोदी ने मेट्रो सफर के लिए बकायदा एक टोकन भी खरीदा, जब वे ट्रेन बोर्ड करने प्लेटफार्म पर पहुंचे, वहां मौजूद यात्रियों में कौतूहल मच गया।
‘डीयू आना मेरे लिए घर आने जैसा है’
दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां नॉर्थ कैंपस के एडमिन ब्लॉक, डीयू कंप्यूटर सेंटर और फैकेल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, डीयू आना मेरे लिए घर आने जैसा है। डीयू हर महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी रहा है।
‘ये यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूवमेंट रही है’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का जश्न मनाने के लिए इस उत्सव में उपस्थित हूं। निमंत्रण मिलते ही तय कर लिया था कि आपके यहां तो आना ही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूवमेंट रही है।
साल 1922 में हुई थी स्थापना
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर पूरे 1 साल से उत्सव मना रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1922 में हुई थी। विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान पूरे साल अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं 30 जून यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए।