Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 7000 से ज्यादा देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान है। इसको लेकर पीएम मोदी विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 12 जनवरी को इसको लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी थी। अब ख़बर आ रही है कि पीएम मोदी नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं।
सिर्फ नारियल पानी पी कर दिन गुजार रहे हैं पीएम
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे मन से नियम का पालन कर रहे हैं। पीएम केवल नारियल का पानी पीते हैं। ज़मीन पर कंबल बिछा कर सो रहे हैं। पीएम मोदी के यम अनुष्ठान का आज आठवां दिन है और पीएम ने अभी तक अन्न नहीं खाया है। वहीं पीएम मोदी यम नियम का पालन करते हुए अपने सरकारी काम में भी व्यस्त हैं। पीएम लगातर कई राज्यों का दौरा भी किया था।
पीएम ने दी थी जानकारी
पीएम मोदी ने 12 जनवरी को सोशल मीडिया पर बताया था कि, वे आज से यम नियम का पालन कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।