Rajasthan New CM Announcement:राजस्थान विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं ढूंढ पाई है। दिल्ली से लेकर जयपुर तक चल रहे मंथन के बाद आज पार्टी के पर्यवेक्षक विधायकों की मन की बात टटोलेंगे। आज शाम 4:00 बजे जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग जाएगी।
एमपी-छत्तीसगढ़ की तरह चौंकाने वाले नाम आ सकते हैं सामने
राजस्थान में जब से बीजेपी को बहुमत मिली है उसके बाद से ही मुख्यमंत्री के रेस में कई नाम चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालक नाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी मुख्यमंत्री के दौर में शामिल है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, कुछ ऐसा ही राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है।
वसुंधरा राजे से विधायक लगातार कर रहे हैं मुलाकात
एक सप्ताह से ज्यादा के माथापच्ची के बाद आज जयपुर में शाम 4:00 बजे बीजेपी के पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भाजपा विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद आज शाम ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का नाम का फैसला हो जाएगा। बैठक से पहले एक बार फिर से कयासों का दौर जारी है।विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी की कई विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात कर रहे हैं।
बीजेपी को मिली है प्रचंड बहुमत
बता दें कि 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर चुनाव कराया गया था। जिसमें बीजेपी को 115 सीट पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को 69 सीट मिली। जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं अन्य को 13 सीटें हासिल हुई।