Mohan Yadav MP New CM: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 8 दिन भी जाने के बाद आज बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। एक सप्ताह से चल रहे माथा पच्ची के बाद बीजेपी ने डॉक्टर मोहन यादव को विधानमंडल दल का नेता चुन लिया है। आज राजधानी भोपाल के बीजेपी ऑफिस में केंद्र की ओर से नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक के ने विधायकों से चर्चा के बाद डॉक्टर मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक है। इसके अलावा इसी बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर के लिए नामित किया है।
शिवराज सरकार में मंत्री थे मोहन यादव
आज भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव किया और उनका मौजूद विधायकों ने समर्थन करते हुए विधायक दल का नेता चुन लिया। मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर काम कर रहे थे। वहीं मोहन यादव संघ के करीबी बताए जाते हैं। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।