Home भारत R Ashwin Records: आर अश्विन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन और हरभजन सिंह छोड़ा पीछा

R Ashwin Records: आर अश्विन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन और हरभजन सिंह छोड़ा पीछा

0
R Ashwin Records: आर अश्विन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन और हरभजन सिंह छोड़ा पीछा

R Ashwin Records: वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रनों से कैरिबियाई टीम को हरा दिया। टीम इंडिया के इस शानदार जीत में भारतीय स्पिनरों ने शानदार योगदान दी है। आर अश्विन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट अपने नाम कर लिए। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

इस जोरदार प्रदर्शन के साथ-साथ अश्विन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह और श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अश्विन ने मुरलीघरन को पछाड़

भारत के स्टार स्पिनर अश्विन इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 12 या उससे ज्यादा विकेट छठी बार लिया है।वहीं श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी अपने करियर में12 या 12 से अधिक विकेट छह बार लिया है।लेकिन मुरलीधरन ने यह आकड़ा 133 टेस्ट मैचों में छुआ था और अश्विन को इस आकड़े तक पहुंचने में मात्र 93 टेस्ट मेंचों का सहारा लेना पड़ा है।इस तरह से अश्विन ने मुथैया मुरलीघरन को पछाड़ दिया है।

हरभजन सिंह को छोड़ा पीछा

इसके अलावा अश्विन ने इस टेस्ट में अपने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने में भी कामयाब रहे हैं। उन्होंने कुल 274 मैचों में 709 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए भारत के दुसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।वहीं हरभजन सिंह ने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 707 विकेट लिए थे।वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिया है।कुबले ने 953 विकेट ले कर पहले स्थान पर काबिज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here