Trainee IAS Puja khedekar: महाराष्ट्र की पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जिसमें पूजा खेडकर के दिव्यांगता दावों फर्जी होने की आशंका जताई गई है. जिसके 4बाद एक बार फिर पूजा खेडकर पर कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों पूजा खेडकर विवादों में आई थी। जिसके बाद से ही उनके ऊपर जांच जारी है। और अब दिल्ली पुलिस के इस रिपोर्ट के बाद पूजा की मुश्किल बढ़ गई है।
कम नंबर के बावजूद भी पास की थी परीक्षा
पूजा खेडकर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 और 2023 के दौरान दो दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) जमा किए थे, जो कथित तौर पर मेडिकल अथॉरिटी, अहमदनगर, महाराष्ट्र द्वारा जारी किया गया था.पूजा खेडकर ने इस दिव्यांगता सर्टिफिकेट का उपयोग UPSC में सिलेक्शन के लिए विशेष रियायतें हासिल करने के लिए किया था. इतना ही नहीं, परीक्षा में कम नंबर हासिल करने के बाद भी रियायतों की वजह से पूजा खेडकर ने परीक्षा पास कर ली.