PM Modi on Shivaji Maharaj Statue: महाराष्ट्र के पालघर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले को लेकर हो रहे विवाद के बीच पीएम मोदी ने माफ़ी मांग ली है। पीएम मोदी ने पालघर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माफ़ी मांगी। बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया था।लेकिन सिर्फ 8 महीने बाद ही वह प्रतिमा ढह गई। जिसके बाद विपक्ष इसे सरकार में फैले भ्रष्टाचार का सबूत बता रहा था। और इसे मराठा गौरव का अपमान बताया जा रहा था। इसी बीच पीएम मोदी ने माफ़ी मांग ली है।
‘अपने आराध्य देव की चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में माफी मांगते हुए कहा, “आज इस कार्यक्रम के बारे में बात करने से पहले मैं अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। जब 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तो सबसे पहले मैंने रायगढ़ किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया… पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो कुछ भी हुआ, मेरे और मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देवता हैं। मैं आज अपने आराध्य देव की चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं…”
छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का इतनी जल्दी गिरना उनका अनादर दिखाता है
वहीं पीएम मोदी के माफ़ी मांगने के बाद भी इस पर राजनीति बंद नहीं हो रही है। PM मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “…हमारे देश में बहुत सारी योजनाएं आ चुकी हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने खुद किया लेकिन उनमें से कई खराब हो गईं, कुछ ढह गई… छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का इतनी जल्दी गिरना उनका अनादर दिखाता है… इस कारण जनता का जीवन भी हमेशा खतरे में है… कोई जवाबदेही होनी चाहिए। केवल भाषण देने से या राजनीति करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम हमारे देश में अच्छा काम देखना चाहते हैं।”