PM Modi on Manipur Viral Video: कल सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो लड़कियों के निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराने का वीडियो सामने आया था। अब इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर से आई इस शर्मनाक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस घटना से देश के 140 करोड़ लोग शर्मसार हुए हैं। मणिपुर घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, इस मामले पर सियासत ना किया जाए। वहीं अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश भर के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्य में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर सख्त एक्शन लेने की हिदायत भी दी है।
‘किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है’
प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कहा, ‘मेरा हृदय क्रोध से भरा हुआ है, पीड़ा से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं? कौन है? वह अपनी जगह पर हैं,लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वह अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। खासतौर से हमारी माताओं और बहनों के खिलाफ़ होने वाले अपराधों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाएंगे।’
‘जो हुआ इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता’
पीएम मोदी ने आगे कहा- घटना चाहे राजस्थान की हो, चाहे छत्तीसगढ़ की या मणिपुर की हो, इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में, किसी भी राज्य सरकार में राजनीति वाद विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था के महात्मय नारी का सम्मान जरुरी है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शख्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता।
इस मामले पर राजनीति हुई गर्म
वहीं मणिपुर से सामने आए शर्मनाक वीडियो के बाद पूरे देश में राजनीति गर्म है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इस वीडियो को लेकर सरकार को जमकर निशाना साधा है। साथ ही मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में भी सरकार को जवाब देने को कहा है। वहीं आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष मजबूती के साथ अपनी आवाज उठाएगा।