Indian Passport Ranking: दुनिया भर में भारतीय झंडे की बढ़ती शक्ति की एक और उदाहरण सामने आई है। भारत का पासपोर्ट दुनिया भर में और मजबूती से सामने आया है। भारतीय पासपोर्ट पिछले साल के मुकाबले पांच पायदान और ऊपर चढ़ा है। अब देश के नागरिक बिना वीजा के ही लगभग 57 देशों में फ्री होकर घूम सकते हैं। हेलने पासपोर्ट इंडेक्स की मंगलवार को जारी रैंकिंग में भारत और 80वे पायदान पर पहुंच गया है, जो साल 2022 में जारी रिपोर्ट से पांच पायदान ऊपर है।
भारत की मौजूदा रैंकिंग टोगो और सेनेगल देश देशों के समान पहुंच गई है। इस रैंकिंग के आंकड़े इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लिए है। अब भारतीय नागरिकों के पास 57 देशों में वीजा फ्री अथवा वीजा ऑन अराइवल एक्सेस मिल गया है। इसका मतलब है सिर्फ पासपोर्ट लेकर ही दुनिया के 57 देशों में आप घूम सकते हैं। वहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी। कुछ देशों में जरूरत पड़ेगी भी तो वहां पहुंचते ही एयरपोर्ट पर वीजा थमा दिया जाएगा।
सिर्फ पासपोर्ट से इन देशों का कर सकते हैं सैर
इस बार जारी इंडेक्स में कई साल से नंबर 1 पर मौजूद जापान फिसल गया है। उसकी जगह सिंगापुर ने ले ली है और पहले पायदान पर पहुंच गया है। जापान अब दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट नहीं रह गया। सिंगापुर को यह ताज मिलते ही उसके नागरिकों को दुनिया के 193 देशों में बिना वीजा के ही एंट्री करने की इजाजत मिल गई है। इस रिपोर्ट में 227 देशों और 199 पासपोर्ट को शामिल किया गया है।
जानिए सबसे नीचे कौन सा देश है
एशियाई देश जापान का पासपोर्ट 5 साल तक दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट बना रहा। इस बार जारी सूची में वह फिसल कर तीन पायदान पर पहुंच गया है। अमेरिका जो एक दशक पहले तक इस सूची में टॉप पर रहा करता था, अब गिनकर आठवें पायदान पर चला गया है। ब्रेग्जिट के बाद फिसलने वाला यूके अब दो पायदान चढ़कर चार नंबर पर आ गया है।इस सूची में सबसे नीचे अफगानिस्तान है, जिसके नागरिक बिना वीजा के 27 देशों की सैर कर सकते हैं।