Lalu Yadav Kidney Transplant: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सक्सेसफुल हुआ है इसके बाद लगातार लोगों के गुड विशेज का ताता लगा हुआ है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात की उन्होंने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा.
रोहिणी आचार्य की हो रही तारीफ
आपको बता दें कि सिंगापुर में सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन कराने के बाद लालू यादव होश में आ गए हैं और उन्होंने प्रार्थना के लिए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया है. आपको यह भी बता दें कि लालू यादव की 40 साल की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने 70 वर्षीय पिता को किडनी दान करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है. सर्जरी से पहले की अपनी और अपने पिता की तस्वीरों के साथ आचार्य ने अस्पताल में ट्वीट कर कहा था रॉक एंड रोल के लिए तैयार विश मी गुड लक.
तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी सुप्रीमो को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भेजे जाने का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था, पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें आईसीयू में भेजा गया, वहीं अपनी बहन के बारे में तेजस्वी ने कहा डोनर बड़ी बहन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं.
लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्वीट किया यह हमारे लिए बड़ी राहत का पल था जब हमें आईसीयू में पापा से मिलने का मौका मिला. वो दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं.