BJP attack on Congress President Mallikarjun Kharge in Parliament: कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में बीजेपी ने खरगे से माफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके अभद्र भाषा की घोर निंदा करता हूं। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह डुप्लीकेट कांग्रेस है, नकली कांग्रेस है, यह सरदार वल्लभभाई पटेल महात्मा गांधी जी का कांग्रेस नहीं है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने शब्दों पर कायम हैं।
क्या कहा था खरगे ने?
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि, आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी है। लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक ‘कुत्ता’ भी नहीं मरा है। खरगे ने कहा कि हम देश के आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। लेकिन आपने क्या किया?
बीजेपी ने पलटवार
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे इतना नीचे गिर सकते हैं, और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं। उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं। यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है।
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि खरगे साहब की पार्टी सबको कुत्ता ही समझती है। मेरे नाना करीब 5 साल तक जेल में रहे और कांग्रेस में थे कांग्रेस ने आज तक सबको कुत्ता ही समझा है।