Congress MP Jairam Ramesh on New Parliament: एक बार फिर से नए संसद भवन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार देखने को मिल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम नरेश ने शनिवार(23 सितंबर) को नए संसद भवन को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको लेकर विवाद शुरु हो गया। जयराम नरेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नए संसद भवन को ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ करार दे दिया।साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि, 2024 में सरकार बदलने पर, संसद भवन की नई इमारत का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा। अब उनके इस पोस्ट के बाद बीजेपी उनके ऊपर हमलावर हो गई है और इसे संसद का अपमान तक बता दिया है।
ये घटिया मानसिकता है- जेपी नड्डा
वहीं जयराम रमेश के इस पोस्ट के बाद बीजेपी फायर हो गई है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इसे संसद का अपमान तक बता दिया है।जयराम रमेश के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि, ‘कांग्रेस पार्टी के निम्नतम मानकों के हिसाब से यह एक घटिया मानसिकता है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है।वैसे भी, यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस संसद विरोधी है। इससे पहले उन्होंने 1975 में कोशिश की और यह बुरी तरह विफल रही।‘
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
वहीं जयराम रमेश के इस विवादास्पद बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पलटवार किया है। मंत्री ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा है कि, मैं मांग करता हूं कि पूरे भारत में ‘राजवंशो को गढ़ों’ का मूल्यांकन और युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है। शुरुआत के लिए, 1, सफदरजंग रोड परिसर को तुरंत भारत सरकार को वापस स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए, यह देखते हुए कि सभी प्रधानमंत्रियों के पास अब पीएम संग्रहालय में जगह है। बता दें कि 1, सफदरजंग रोड पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निवास स्थान था। जिसे अब ये ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम’ के नाम से जाना जाता है।