Delhi University Student Union Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव के बाद आज(23 सितंबर) को वोटों की काउंटिंग हुई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने चार में से तीन पदों पर बाजी मार ली है। कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया(NSUI) के अभी दहिया ने उपाध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की है।मतगणना के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी पुलिस कर्मियों और पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई थी। DUSU के साथ-साथ कॉलेज की यूनियन के भी चुनाव भी शुक्रवार को हुए और कई कॉलेजों में नतीजे भी आ गए।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU)के केंद्रीय पैनल के चुनाव के दौरान 42% मतदान हुआ था। यह चुनाव 4 साल बाद हुआ था। जिस वजह से छात्रों में चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी
- तुषार डेढ़ा- अध्यक्ष, एबीवीपी
- अभि दहिया- उपाध्यक्ष, NSUI
- अपराजिता- सचिव, एबीवीपी
- सचिन बैसला- सह-सचिव, एबीवीपी
अमित शाह ने एबीवीपी को दी बधाई
वहीं एबीवीपी द्वारा सेंट्रल पैनल में 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।’