New Parliament Building Inauguration: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने वाला है। नई संसद भवन के उद्घाटन का तारीख भी तय हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर नए संसद भवन को उद्घाटन करने का आमंत्रण भी दे दिया है। 28 मई को होने वाले संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर एक के बाद एक विवाद छिड़ गया है। पहले विवाद यह था कि, जिस दिन संसद भवन का उद्घाटन होना था उसी दिन वीर सावरकर की जयंती थी जिसको लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि सरकार जानबूझकर इस दिन उद्घाटन कर रही है। वहीं अब इस मामले पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर दिया है जिसके बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!’ अब उनके इस बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनको जवाब दिया है।
पहले उद्घाटन की तारीख पर उठाया था सवाल
इससे पहले कांग्रेस ने संसद भवन के उद्घाटन की तारीख पर सवाल उठाया था। कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि कि सरकार जानबूझकर विनायक दामोदर सावरकर किस जन्मदिन के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन कर रही है।
व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना है- कांग्रेस
कांग्रेस ने नई संसद भवन को पीएम मोदी को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना बताते हुए इसकी जरूरत पर भी सवाल उठाया था। कांग्रेस का कहना था ऐसी इमारत की क्या जरूरत जो विपक्षी आवाज बंद कर दी गई है।
जानिए नए संसद में क्या खास है
बता दें कि, नई संसद के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के वहीं राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान के संसद भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 2:30 से सांसद सदस्यों की बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा आधुनिक लाइब्रेरी, कैंटीन सहित खूबसूरत कॉरिडोर है।
संसद के अलावा कई और नए भवन बन रहे हैं
संसद का यह नया भवन पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का हिस्सा है। जिसके तहत नई दिल्ली स्थित देश के मंत्रालयों सहित सभी सरकारी भवनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण और आस पास के क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण किया गया। इसके आलावा एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास और एक नया उपराष्ट्रपति एंक्लेव का निर्माण हो रही है।