Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Morbi Crisis: पीएम के दौरे से पहले मोरबी अस्पताल का कायाकल्प, विपक्ष बोली त्रासदी का इवेंट

Morbi Crisis: गुजरात के मोरबी हादसे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी के दौरे पर जाएंगे। इस खबर के सुनते ही मोरबी के अस्पताल को रातों-रात चमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जो बरसों से अस्पताल में सुविधा नहीं थी वह सब एक रात में जुटान लगे हैं। रंगाई पुताई का काम चल रहा है। नई-नई टाइल्स भी लगवाई जा रही है। वहीं इसको लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा रहा है। इस रंगाई पुताई पर सियासी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने इसे इवेंट बाजी कहा तो आम आदमी पार्टी ने फोटोशूट की तैयारियां बता कर तंज कसा।

पीएम के दौरे से पहले कायाकल्प

134 जिंदगियां लील होने के बाद हादसे पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष गुजरात की बीजेपी सरकार को खरी-खरी सुना रहा है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 24 घंटे पहले तक यहां घायलों की भीड़ से हालत खराब थी, लेकिन पीएम के दौरे के ऐलान के साथ ही यहां तेजी से हालात बदलने लगे हैं।

अस्पताल का कोना कोना चमकाया जा रहा है। जो वाटर कूलर महीनों से काम नहीं कर रहा था और जंग खा रहा था, उसकी जगह नए वॉटर कूलर रखे गए हैं। दर्जनों सफाई कर्मचारी एक से झाड़ू लेकर तैनात हो गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रह जाए इसका इंतजाम हो रहा है। जिस वार्ड में पीएम के आने की उम्मीद है वहां आनन-फानन में बेड लगा दिए गए हैं।

अस्पताल में चमक-दमक के साथ एक के साथ कई सुविधाएं जुड़ने लगी है तो सियासी पार्टी ने भी इस पर जवाब देना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह सब पीएम को दिखाने के लिए हो रहा है। 27 साल से जो नहीं हुआ वह अब रातों-रात हो रहा है।

AAP बोली पोल खुलने का डर

आम आदमी पार्टी ने मोरबी अस्पताल की तस्वीरें को शेयर करते हुए लिखा मोरबी सिविल अस्पताल में रातों-रात रंग पुताई की जा रही है, ताकि कल पीएम मोदी के फोटो शूट में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए। 141 लोग मर चुके हैं सैकड़ों लोग लापता हैं। असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटो शूट करके लीपापोती की पड़ी है।

मनीष सिसोदिया ने भी किया ट्वीट

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 27 साल में भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में कोई काम नहीं किया। आज प्रधानमंत्री जी के दौरे के समय देश गुजरात के अस्पतालों का सच 27 साल की भाजपा की नाकामी का सच, ना देख ले इसलिए लाशों के बीच मातम के माहौल में भी रंग पुताई की जा रही है। बेहद शर्मनाक है यह सब।

कांग्रेस ने बताया त्रासदी का इवेंट

कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट बताते हुए लिखा है, कल पीएम मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले रंग पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही है। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रह जाए इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles