Manish Kashyap arrested: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप(Manish Kashyap) के गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को पूर्वी चंपारण के सुगौली स्थित भारत-नेपाल को जोड़ने वाली सड़क दिल्ली-काठमांडू हाइवे को 1 घंटे से ज्यादा समय तक के लिए जाम कर दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने मनीष कश्यप के समर्थन में जम कर नारेबाज़ी की। दरअसल दो दिन पहले तमिलनाडु(Tamilnadu) में बिहारी मजदूरों से कथित हमले से जुड़े फर्जी वीडियो को शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया था। पूछताछ के बाद मनीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मनीष कश्यप का रोता हुआ वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित रूप से हमले के फर्जी वीडियो को शेयर करने का आरोप है। इसी मामले में बीते दिन मनीष कश्यप ने सरेंडर किया था। इसके बाद मनीष कश्यप को जब पुलिस अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले जा रही थी उस दौरान मनीष कश्यप का रोता हुआ वीडियो सामने आया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया जिसके बाद से ही बिहार के अलग अलग हिस्सों से मनीष कश्यप के समर्थन में लोग प्रर्दशन कर रहे हैं।
बता दें कि मनीष कश्यप सन ऑफ बिहार के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों को चलाने वाले मनीष कश्यप अपने अलग तरह के अंदाज़ को लेकर देश भर में चर्चित हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप के वीडियो को करोड़ो लोग देखते हैं। बिहार की समस्या को अपने अंदाज़ में लोगों के सामने लाने के वजह से मनीष कश्यप बिहार के लोग उसे काफ़ी पसंद करते हैं।
मनीष के समर्थन में 23 को होगा बिहार बंद
वहीं बिहार के बड़े भूमिहार समाज के नेता आशुतोष कुमार ने मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है। मनीष कश्यप भी इसी समुदाय से आते हैं। अब यह देखना होगा की आगामी 23 मार्च को होने वाले बिहार बंद के बाद यह केस कौन सी मोड़ लेती है।