Ajit Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी एमवीए एक ओर जहां शिंदे सरकार पर लगातार हमला कर रही है। दूसरी और महायुति सरकार के घटक दल आपस में ही भिड़ रहे हैं…..इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के एक बयान से हर कोई हैरान है….दरअसल, अजित पवार ने कहा है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है कि समाज को परिवारों में दरार पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पता लग गया है कि जो लोग ऐसा करते हैं, समाज उसे माफ नहीं करता है..
बता दें एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उन्होंने अपने चाचा शरद पवार की बेटी एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को मैदान में उतारकर गलती की है। उन्होंने कहा कि राजनीति को घर में नहीं आने देना चाहिए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार विभाजन के बयान पर विपक्षी दलों के नेता उनपर निशाना साध रहे हैं. शिवसेना उद्धव गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने उनके बयान पर तंज कसा और कहा कि अब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत.