Nitish Kumar Meet PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले और एग्जिट पोल आने के बाद दिल्ली में हलचल बढ़ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. वह इस मीटिंग के लिए दिल्ली में स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. वहीं नीतीश ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की.
इस वजह से किए मुलाकात
ऐसे में अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि अचानक नीतीश को दिल्ली आने की जरूरत क्यों पड़ी. वैसे इसके पीछे की वजह बताते हुए जेडीयू की तरफ से कहा जा रहा है कि नीतीश दिल्ली विशेष पैकेज की मांग को लेकर पहुंचे हैं. लेकिन सरकार के गठन से पहले ही विशेष पैकेज की मांग लेकर नीतीश के दिल्ली पहुंचने के दावे पर उतना विश्वास नहीं किया जा रहा है. वहीं, इस बैठक में उनका वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने का कोई प्रोग्राम नहीं है.
अचानक पीएम से मुलाकात से कई तरह की चर्चा चालू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद को छोड़ कर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वहीं बिहार में बीजेपी के कोटे से सीएम बनाया जा सकता है. यही वजह है कि वो चुनाव परिणाम आने से पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बता दें कि एग्जिट पोल में जेडीयू को बिहार में 5-6 सीट का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. लोगों का मानना है कि बिहार में नीतीश कुमार के नाम पर वोट नहीं देना चाहते हैं.