PM Modi In Beed Maharashtra: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार-प्रसार तेज है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के बीड के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने INDIA गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा.उन्होंने कहा कि,”INDI अघाड़ी एक ही एजेंडे से चुनाव लड़ रही है और वह है ‘मिशन कैंसिल’… इन्होंने कहा INDI वाले जब सरकार में आएंगे तो धारा 370 को फिर से लागू करेंगे, CAA को कैंसिल करेंगे… इतना ही नहीं, कांग्रेस और INDI अघाड़ी वाले राम मंदिर को भी कैंसिल करना चाहते हैं.”
INDI अघाड़ी की उम्मीदें भी खत्म हो गई है- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, “आज तीसरे चरण का मतदान खत्म होने को है और साथ ही INDI अघाड़ी की उम्मीदें भी खत्म हो गई है। पहले चरण में INDI अघाड़ी पस्त हुआ, दूसरे में ध्वस्त हुआ और आज तीसरे चरण में INDI अघाड़ी का कहीं अगर छोटा-मोटा दीया जल रहा था तो वह भी बुझ गया।”
‘तुष्टीकरण की सनक में शहजादे…’
पीएम मोदी ने कहा, “तुष्टीकरण की सनक में शहजादे एक और खतरनाक चाल चल रहे हैं. बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आरक्षण का अधिकार दिया था… कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है.”
उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “आज कोई भी राष्ट्रवादी ताकत उनके(कांग्रेस) साथ नहीं बची है। असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ है, बालासाहेब ठाकरे की असली राष्ट्रवादी शिवसेना भाजपा के साथ है। कांग्रेस के साथ नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नकली शिवसेना है… ये नकली वादे कर रहे हैं…”