Loksabha Election 3rd Phase: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. दो चरण में 190 सीट पर वोटिंग हो चुकी है. अब तीसरे चरण की बारी है. तीसरे चरण के लिए कल वोटिंग होनी हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. पोलिंग पार्टियां अपने अपने इलाकों में रवाना हो चुकी हैं. शांति से मतदान समपन्न होने के लिए खास इंतेजाम किए हैं.
93 सीटों पर वोटिंग होनी है
बता दें कि, तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें से चुनाव अधिकारियों ने 1563 आवेदनों को वैध पाया है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है, जिसमें कई वीवीआईपी कैंडिडेट्स शामिल हैं.
इन सीटों पर है तगड़ा फाइट
इस चरण के चुनाव में सबसे हॉट सीट गुजरात की गांधीनगर सीट है. जहां से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं…तो कांग्रेस से सोनल पटेल मैदान में हैं…तो उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई…जहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं…तो INDI गठबंधन से बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह और BSP से शिव प्रसाद यादव हैं….जबकि मध्य प्रदेश में तीन सीटें चर्चा का विषय बनी हुई हैं…विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं…जबकि कांग्रेस से प्रताप भानु शर्मा हैं…जबकि गुना लोकसभा सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से राव यादवेंद्र सिंह मैदान में हैं…इसी तरह राजगढ़ सीट से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं…जबकि बीजेपी से रोडमल नागर हैं… एनसीपी का दुर्ग मानी जाने वाली बारामती लोकसभा सीट पर इस बार समीकरण पूरी तरह से बदले हुए हैं. एनसीपी में टूट के बाद इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस सीट से एनसीपी (शरद पवार) ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के मैदान में उतारा है.