Keral Bomb Blast: केरल के एर्नाकुलम में एक के बाद एक तीन जबरदस्त धमाके हुए। इस धमाके में एक लोगों की मौत हो गई। जबकि 36 लोग घायल है। कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में ये धमाका हुआ। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जिस समय यह धमाका हुआ। उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। धमाके के वक्त कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है।
प्रार्थना के बीच हुआ धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद यह धमाके हुआ।यह कन्वेंशन सेंटर कोच्चि शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है। जब यह धमाका हुआ तब कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2000 लोग प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। कन्वेंशन में मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के बीच हुआ। इसके बाद हमने दो और धमाके हुए।
सीएम दिल्ली में थे मौजूद
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि स्थिति को गंभीरता से मॉनिटर किया जा रहा है। बता दें कि, जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मुख्यमंत्री दिल्ली में मौजूद थे। वहीं अभी तक धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक धमाका कथित तौर पर एक इसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ। उन्होंने बताया कि, सुबह 9:00 बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई।
देश भर में पुलिस अलर्ट
केरल में हुई इन सीरियल ब्लास्ट के बाद देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुंबई में भी पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस फिलिस्तीन के समर्थकों पर कड़ी नजर रखी हुई है। बता दें की कई शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई थी। अब पुलिस प्रदर्शनकारियों पर नजर बनाए हुए हैं।