Delhi CM Arvind Kejriwal Gets Emotional: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बवाना इलाके के दरियापुर गांव में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल भावुक हो गए। सीएम केजरीवाल इतना भावुक हो गए कि, उनका गला भर आया और एक तरह से वे रोने लगे। भरे गले से उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम का जिक्र करते हुए कहा कि, आज मनीष जी की बड़ी याद आ रही है यह सब उनका सपना था।
सिसोदिया को लेकर भाजपा पर बोला हमला
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, वह चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम या नहीं होने देंगे। मनीष जी ने इस क्रांति की शुरुआत की थी, उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले। इतने अच्छे आदमी को बीजेपी की सरकार ने जेल में डाला हुआ है। अगर मनीष सिसोदिया अच्छी स्कूल ना बना रहे होते, शिक्षा ठीक ना कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते। हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं, बहुत जल्द तिहार जेल से बाहर आएंगे। सीएम ने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं हो सकती।
बीजेपी से केजरीवाल ने पूछा सवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में फंसा कर जेल में डालने की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उनका सपना था का हर बच्चा शिक्षित हो। इस दिशा में वे क्रांतिकारी काम कर रहे थे। इसके बावजूद उनको कई महीनों से जेल में डाला हुआ है। बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर उनको जेल में क्यों डाला?
देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी और डाकू खुलेआम घूम रहे हैं। उनको जेल में क्यों नहीं डालते? हकीकत यह है कि बीजेपी वालों को मनीष जी के काम से तकलीफ होती है। उनके काम से ‘आप’ का प्रचार हो रहा है। मैं जहां भी देश में जा रहा हूं, लोग दिल्ली की शिक्षा मॉडल की तारीफ करते नजर आते हैं। इस बात को विरोधी लोग हजम नहीं कर पा रहे।