Wrestlers Protest: देश के दिग्गज पहलवानों के द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन में अब नया मोड़ देखने को मिल रहा है। पिछले 2 महीनों से चल रहे पहलवानों के धरने को कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से खाली करवा दिया था। जिसके बाद से ही पहलवान सरकार से बातचीत करना शुरू कर दिया।अब इस केस में से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है, खबरों के मुताबिक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर नाबालिक पहलवान द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप वापस ले लिया गया है।
बता दें कि, पिछले दिनों पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। खेल मंत्री के साथ मुलाकात के तुरंत बाद ही नाबालिक पहलवान के पिता ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि, उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ झूठी केस दायर की थी।
“बदले की भावना से केस दर्ज कराई थी”
नाबालिक लड़की के पिता ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बदले की भावना में उन्होंने WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। अब गलती सुधारना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि अदालत में नहीं बल्कि सच अभी सामने आ जाए। नाबालिग के पिता ने पीटीआई से कहा कि, सरकार ने पिछले साल हुए ट्रायल में उनकी बेटी की हार की निष्पक्ष जांच का वादा किया है, इसलिए उन्होंने सच बोलने का फैसला किया है।
खेल मंत्री से मिलने के तुरंत बाद केस वापस लिया
बता दें कि, बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ बैठक की थी जिसके बाद पहलवानों ने 15 जून को होने वाले आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया था। बता दें कि 2 जून को प्रदर्शनकारी पहलवान सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता खुला।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।पहलवानों ने सबसे पहले आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के एप्लीकेशन पर बृजभूषण शरण सिंह सहित भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के ऊपर एफआईआर दर्ज किया।