Jammu Kashmir- Haryana Election: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हरियाण में एक फेज और जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग होगी। वहीं, परिणाम चार अक्टूबर को आएंगे। वहीं, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है….चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि कुल 47 उपचुनाव होने हैं…अभी कुछ राज्यों में मौसम की स्थितियां ऐसी हैं, जहां चुनाव नहीं हो सकते….इसमें 46 विधानसभा और एक संसदीय सीट का उपचुनाव है….अगले छह महीने के अंदर हम कराएंगे….कुल 47 उपचुनाव में 10 सीटें केवल यूपी की हैं, जिन पर उपचुनाव होने हैं।
J&K में बज गया बिगुल
पहला चरण- 18 सितंबर
दूसरा चरण- 25 सितंबर
तीसरा चरण- 1 अक्टूबर
काउंटिंग- 4 अक्टूबर
हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा
4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा
चुनाव आयोग आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है….चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है….टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था….हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे….अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था. जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं….20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी….यहां 3 फेज में चुनाव होंगे….