Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को कैंडिडेट्स की 3 लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट सुबह 10 बजे आई. इसमें 3 फेज के 44 कैंडिडेट्स के नाम थे, लेकिन इसे थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया….इस लिस्ट के आते ही जम्मू भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना अपने केबिन में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया….बात हाईकमान तक पहुंची.. पहली लिस्ट जारी होने के 2 घंटे बाद 12 बजे एक और लिस्ट आई, इसमें सिर्फ फर्स्ट फेज के 15 कैंडिडेट्स के नाम थे. रविंद्र रैना ने कहा, “अभी फोकस 18 सितंबर को होने वाली फर्स्ट फेज की वोटिंग पर है. मैं हर कार्यकर्ता से पर्सनली बात करूंगा….इसके बाद 2 बजकर 45 मिनट पर एक और लिस्ट आई….इसमें सिर्फ एक नाम था….कोंकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन के नाम की घोषणा की गई थी….बीजेपी की लिस्ट में किसे कहां से टिकट मिला है आपको बताते हैं
दो चरणों में होना है चुनाव
90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है….पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी….पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ….दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है….उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी….तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी….जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है.