BJP Supports Gopal Kanda In Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनावों में नामांकन वापसी में सिरसा की सीट पर बड़ा उलटफेर सामने आया है। बीजेपी के कैंडिडेट रोहताश जांगड़ा ने चौंकाते हुए अपना पर्चा वापस खींच लिया है। बीजेपी कैंडिडेट के मुकाबले से हटते ही सिरसा में अब चुनावी मुकाबला मौजूदा विधायक गोपाल कांडा और कांग्रेस कैंडिडेट गोपाल सेतिया के बीच रह गया है। इसी के साथ हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के कैंडिडेट की संख्या 89-89 रह गई है। कांग्रेस ने भिवानी की सीट सीपीआईएम के लिए छोड़ी है। बीजेपी कैंडिडेट के हटने से सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
पिछली बार महज 602 वोटों से जीते थे कांडा
हरियाण लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा पिछली बार महज 602 वोटों से जीते थे….उन्हें निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे गोकुल सेतिया ने कांटे की टक्कर दी थी….इस बार गोकुल सेतिया कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे हैं….ऐसे में अगर बीजेपी और इनेलो के कैंडिडेट भी मैदान में रहते तो वोटों के बंटवारे की आशांका थी….राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी ने एक तय रणनीति के तहत कांडा के खिलाफ प्रत्याशी को वापस लिया है क्योंकि उन्होंने बीते 5 सालों में बीजेपी सरकार को सपोर्ट किया था….इतना ही नहीं कांडा ही वह व्यक्ति थे जो अपने चार्टर्ड प्लेन में बैठकर विधायकों को लेकर बीजेपी के पास पहुंचे और 2019 में मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार बनी थी ।
2019 के चुनाव परिणाम में किसे कितने वोट?
HLP गोपाल कांडा 44,915
निर्दलीय गोकुल सेतिया 44,313
BJP प्रदीप रतूसरिया 30,142
कांग्रेस होशियारी लाल 10,111
फिर से बीजेपी की सरकार बनवाएंगे- गोपाल कांडा
सिरसा में सबकुछ ऐसे ही नहीं हो गया…दो दिन पहले एक वीडियो सामने आया था….इसमें गोपाल कांडा यह कह रहे थे कि वह फिर से बीजेपी की सरकार बनवाएंगे।गोपाल कांड का यह बयान काफी वायरल हो गया था….क्योंकि सिरसा में बीजेपी ने उनके खिलाफ कैंडिडेट उतारा हुआ था….16 सितंबर को नाम वापसी के अंतिम दिन बीजेपी के कैंडिडेट रोहतास जांगड़ा ने नामांकन वापस ले लिया…राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर बीजेपी बहुमत से कुछ सीटों दूर रह जाती है तो निर्दलीय उसको फिर सहारा दे सकते हैं……फिलहाल जो भी हो गोपाल कांडा ने डबल गेम से फिलहाल अपनी स्थिति मजबूत कर ली है…अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में सिरसा की जनता क्या जनादेश देती है?