Tejashwi Yadav on ED Action: तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे देश में एक बार फिर से विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED)पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से लेकर देश भर के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे बदले की कार्रवाई बताई है। वहीं इस कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने इस घटना से अपने ऊपर चल रहे ईडी की केस को जोड़कर कहा कि, हो सकता है कि मुझे भी इसी तरह कहीं गिरफ्तार न कर लिया जाए।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, अभी तक मेरा चार्ज सीट में नाम नहीं है। लेकिन जिस हिसाब से देश में माहौल बन रहा है विपक्ष गोलबंद हो रहा है तो हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाए।
‘जितना ये लोग इस तरह की कार्रवाई करेंगे उतना हम मजबूत होंगे”
तेजस्वी यादव ने कहा, जिस दिन सरकार बनी हम बोले थे कि यह लोग ताबड़तोड़ छापे मारेंगे और उसके बाद से बताइए कितने छापे पड़े। एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितनी बार रेड मारी गई होगी और कितनी बार जांच शुरू करने के बाद जांच बंद भी कर दिया गया। फिर वही केस, वही चीजें कर रहे हैं। उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। जितना ये लोग इस तरह की कार्रवाई करेंगे उतना हम मजबूत होंगे।
गिरफ्तारी के वक्त रोने लगे तमिलनाडु के बिजली मंत्री
बता दें कि, आज सुबह ईडी ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री 20 सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस बीच मेडिकल के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया तो इस बार फूट-फूट कर रोने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन्हीं के अधिकारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे।इससे पहले मंगलवार को ईडी ने सेंथिल बालाजी के घर पर छापा मारा था। इरोड के अलावा बालाजी के गृह जिले करूर में भी तलाशी ली गई। ईडी के अधिकारियों ने सचिवालय में बालाजी के कार्यालय के कमरे में भी तलाशी ली थी।