Delhi News: एक तरफ दिल्ली में छठ पूजा की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ छठ पूजा पर दिल्ली में राजनीति देखने को मिल रही है। छठ पूजा के चलते एक बार फिर से यमुना की सफाई को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि यमुना में जहरीला केमिकल डाला जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का दावा है कि उस केमिकल की वजह से यमुना नदी की गुणवत्ता में सुधार आया है।
अब इन दोनों के बीच बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में प्रवेश वर्मा दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अफसर पर भड़के
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवेश वर्मा कह रहे हैं कि तेरे सिर पर डाल दूं ये क्या मैं। कल तुम यहां पर केमिकल डाल दो फिर लोग इस में डुबकी लगाएंगे। यह मैं तेरे सिर पर डाल दूं। कर रहा है बकवास। यहां पर तू डुबकी लगा इसमें यहां पर लोग डुबकी लगाएंगे तो लगा कर दिखा पहले।तुमने 8 साल में कोई ध्यान नहीं दिया। कल यहां पर लोग छठ बनाने आएंगे तो यह अब सब काम कर रहे हो।
सफाई पेश करते रहे अधिकारी,सांसद लगाते रहे लताड़
क्या बेशर्म घटिया आदमी है यहां लोगों को मार रहे हो तुम 8 साल में तुम कुछ साफ नहीं कर पाए। अब जब बीजेपी सांसद अधिकारियों को फटकार लगा रहे थे तो जल बोर्ड के अधिकारी भी लगातार अपनी तरफ से सफाई पेश कर रहे थे। उनका कहना था कि केमिकल यमुना नदी में डाला जा रहा है, वह यूएस एफडीए द्वारा अपलोड किया गया है। अधिकारी ने यह जानकारी दी कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की तरफ से भी इस केमिकल को मंजूरी दी गई है।
आपको बता दें कि जिस अधिकारी को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है उनका नाम संजय शर्मा है। वह दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर है। लेकिन शुक्रवार को जब वह यमुना की सफाई के जायजा ले रहे थे तो उसी वक्त बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी वहां जायजा लेने के लिए पहुंचे। यमुना में बन रहे झाग देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर दिया जवाब
उन्होंने ना आव देखा ना ताव। वो बुरी तरह से बरस पड़े। हालांकि उनका यह तरीका ठीक नहीं है। आप की तरफ से बीजेपी सांसद के वीडियोस ट्विटर पर शेयर किया गया है सौरव भारद्वाज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं। बदतमीजी कर रहे हैं। भाजपा चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्यौहार खराब हो।
वहीं आम आदमी पार्टी के इस दावे को बीजेपी लगातार खारिज कर रही है। उनकी नजर में अपनी विफलता छिपाने के लिए आप सरकार द्वारा यमुना में कोई जहरीला रसायन में लाया जा रहा है। इससे पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि केजरीवाल ने 2013 में दावा किया था कि वह यमुना को इतना साफ कर देंगे कि लोग डुबकी लगा सकेंगे लेकिन इसमें आज भी झाग है।