Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Delhi News: अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर तंज, आपसे नहीं साफ होगी दिल्ली, आप रहने दीजिए

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच खींच तान लंबे समय से चल रही है। अब एक बार फिर से निगम चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है। अब इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशान साधा है। उन्होंने अमित शाह से सवाल किया है कि दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए आपको कितने साल चाहिए?

सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर तंज

दरअसल आज दिल्ली के तेहखंड में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी को सत्ता मिलने पर वो दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाएंगे। साल 2025 तक कचरे की 100 फीसदी प्रोसेसिंग होगी। इसी बात पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा 15 साल से जो काम आप नहीं कर पाए, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए। आपसे नहीं होगा। हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे।

सीएम केजरीवाल का गृह मंत्री अमित शाह से सवाल

इसके आलावा गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर नगर निगम के साथ भेदभाव का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पर 40 हजार करोड़ का बकाया है जो इन्होंने अब तक नहीं दिया, इस बात का भी सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए ट्वीट किया और कहा केंद्र सरकार ने 15 साल में एमसीडी को कितने पैसे दिए? दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी? डबल इंजन? अपनी नाकामी के बहाने मत बनाइए। जनता को बताइए आपने 15 साल में क्या काम किया। मैं चैलेंज करता हूं कोई एक काम बता दीजिए

दिल्लीवासी आप निर्भर होना चाहती है या आत्मनिर्भर : शाह

आज दिल्ली के तेहखंड में वेस्ट टु एनर्जी प्लांक का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि दिल्ली के लोगों को ये तय करना है कि नगर निगम चुनाव में वो आप निर्भर होना चाहती है या आत्मनिर्भर । इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले एमसीडी चुनाव मे लोगों को ये तय करना है कि उन्हों कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ सुथरी दिल्ली चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles