Delhi Metro Stations Paint With Khalistani Slogan: देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने जी-20 समिट होने वाला है। इसके लिए पूरी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। इस बीच खालिस्तान समर्थकों ने राष्ट्रीय राजधानी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। रविवार को दिल्ली मेट्रो के शिवाजी मार्ग, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, पंजाबी बाग और नागलोई मेट्रो स्टेशनों और आसपास के इलाकों में विवादास्पद खालिस्तान समर्थक नारे लिखे दिखाई दिए।
‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’
वायरल हो रहे फोटो के अनुसार दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान फ्रीडम जिंदाबाद जैसे नारे दिल्ली मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर स्प्रे पेंट से लिखे हुए थे। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की टीम अलर्ट मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि, मामले की जांच चल रही है और इस हरकत के पीछे शामिल तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस(SJF) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन के फुटेज जारी किए हैं। इसमें खालिस्तान समर्थित नारे लिखे हुए हैं। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक एसजेएफ कार्यकर्ताओं ने स्टेशनों पर दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद लिखा दिया है।अब दिल्ली पुलिस इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने के लिए एक्शन में आ गई है। पुलिस उन मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज को जांच रही है।