Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Deepika-Ranveer Relation: अलग होने की अफवाहों के बीच दीपिका ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सभी कयासों पर लगा फुलस्टॉप

Deepika-Ranveer Relation: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड में सबसे प्यारे कपल्स में से एक है। कपल दूर-दूर रहकर भी एक दूसरे से खूब प्यार करते हैं और इसी प्यार ने दूसरों को भी प्यार करना सिखा दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह अफवाहें उड़ रही है कि दोनों अलग होने वाले हैं। जाहिर सी बात है कि जब दो लोग एक दूसरे से इतनी मोहब्बत करते हैं इंडस्ट्री में पावर कपल बोल देते हैं, तो ऐसी खबर आना सभी के लिए शॉकिंग है। हालांकि अब दीपिका रणवीर के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है दीपिका- रणवीर कल भी साथ थे, आज भी साथ हैं और आगे भी साथ ही रहेंगे। लेटेस्ट इंटरव्यू ने दीपिका ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बता दिया है कि दोनों के बीच में सब कुछ ठीक है।

दीपिका ने अपने रिलेशन पर दिया जवाब

बता दें कि दीपिका और रणबीर एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। खासकर रणवीर बहुत एक्सप्रेसिंग हैं। वह खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं, हालांकि दीपिका अपने रिलेशन पर काम ही बोलती हैं, लेकिन उनका प्यार रणवीर के लिए कहीं ज्यादा है। लेकिन एक ट्वीट ने उनके फैंस को निराश कर दिया। ट्वीट करने वाले का नाम उमेश संधू है उनकी प्रोफाइल के मुताबिक उमेर टॉप साउथ और हिंदी ओवरसीज फिल्म क्रिटिक हैं

deepik Ranveer singh1

सभी अफवाहों पर दीपिका ने लगाया फुलस्टॉप

अलग होने की खबरों पर दीपिका और रणवीर ने कोई रिएक्शन तो नहीं दिया लेकिन अब दीपिका ने अपने रिलेशन पर बात की है।एक निजी चैनल के मुताबिक मेघल मर्केल को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा की वो पिछले कुछ समय से बिजी चल रहीं थी, वहीं रणवीर सिंह भी कम के सिलसिले से कई दिनों से घर से दूर हैं। दीपिका बताती हैं कि मेरे हसबैंड एक हफ्ते से एक म्यूजिक इवेंट में काफी बिजी थे। वो अभी घर आए हैं । वो मेरा चेहरा देखकर काफी खुश होने वाले हैं।दीपिका ने इस इंटरव्यू के जरिए इस खबर पर फुल स्टॉप लगाते हुए इसे बकवास बता दिया। इस खबर को सोने के बाद दीपिका रणवीर के फैंस ने राहत की सांस ली है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आएंगी, जबकि रणवीर सिंह फिल्म सर्कस में दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles