Deepika Padunkone Vin Diesel viral video: बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) आजकल अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले दिनों करण जौहर के शो कॉफी विद करण (coffe with Karan) में पहुंचे हुए थे।जहां दोनों ने अपने डेटिंग लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया। इसका एक क्लिप वायरल हो गया।जिसमें दीपिका कहती सुनाई देती है कि, जब वो रणवीर से मिली थी तो उनके बीच कुछ वक्त तक कोई कमिटमेंट नहीं थी। इसलिए वो उस दौरान दूसरे लोगों से भी मिलती थी। दीपिका का ये क्लिप अब तेजी से वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।इसी बीच एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका विन डीजल को लेकर खुलासा करती हुई नजर आती है।
‘विन डिजल के साथ बच्चे पैदा करने का सोच लिया था’
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दीपिका पादुकोण का ये वीडियो काफी पुराना है। वीडियों में दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही हैं। उस दौरान दीपिका कई बार विन डिजल को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की थी। और कहा था कि वो विन को बहुत ज्यादा पसंद करती है।इसके अलावा वो जब एक चैट शो में पहुंची तो उन्होंने कहा कि, मैं विन डिजल के साथ बच्चे पैदा करने का सोच लिया था।
फिर एक बार ट्रोल हो रही है दीपिका
इंटरनेशनल चैट शो ‘द एलेन डिजेनर्स शो’ में बात-चीत के दौरान दीपिका ने एक चौंकाने वाली बात कही। एक्ट्रेस ने इस शो में अपने लाइफ को लेकर खुल कर बात की।चर्चा के दौरान ही उन्होंने कहा कि, वो ‘विन’ को इतना पसंद करती हैं कि मन ही मन उन्होंने एक्टर के साथ बच्चे पैदा करने के बारे में भी सोच लिया था।दीपिका का ये क्लिप अब खुब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दीपिका को एक बार फिर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब रणवीर सिंह के साथ सगाई कर ली थी तो फिर आप ऐसा कैसे सोच सकती हैं।