Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह अब एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनकी चर्चा पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप की वजह से नहीं बल्कि उनके अपने समर्थकों के हरकतों की वजह से हो रही है। बता दें कि, यूपी के गोंडा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पर सेल्फी लेने के चक्कर में भारी हंगामा हो गया। छोटी सी बात से शुरू हुए विवाद पत्थरबाजी तक आ आ गई।
न्यूज़ एजेंसी एआई के मुताबिक बृजभूषण सिंह के समर्थकों के दो गुटों में सेल्फी लेने के चक्कर में विवाद शुरू हुआ। जो बाद में पत्थरबाजी तक पहुंच गया। बृजभूषण शरण सिंह को किसी भी तरह उनके सुरक्षा में तैनात जवानों ने बचाकर वहां से निकाला।
उनके काफ़िले पर हुआ पत्थरबाजी
बृजभूषण सिंह गोंडा जिले में स्थित कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच सेल्फी लेने की विवाद शुरू हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आ रहे हैं। हंगामा बढ़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने बृजभूषण सिंह को वहां से बचाकर निकाला। खबर है कि, कुछ लोगों ने उनके काफिले पर भी पथराव किया।
पिछले कुछ समय से लगातार विवाद में चल रहे हैं
बता दें कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वाचन निर्माण प्रमुख बृजभूषण सिंह पिछले कुछ दिनों से वैसे ही संकट में घिरे हुए हैं। उनके ऊपर देश के दिग्गज पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पहलवानों ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में केस भी दर्ज कराया है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से कई बार पूछताछ भी की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर दिया है।