INDIA React on BJP Menifesto: BJP ने आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी को देखते हुए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र का नाम मोदी की गारंटी दी है। साथ ही गरीब, महिला, किसान और युवा को फोकस करते हुए कई ऐलान किए हैं। वहीं बीजेपी के नेताओं ने इस मेनिफेस्टो की तारीफ की है। दूसरी तरफ़ विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाया है।
खरगे ने उठाया सवाल
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…अपने कार्यकाल में उन्होंने(पीएम मोदी) ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जिससे देश की जनता, युवाओं, किसानों को लाभ हो… महंगाई इतनी बढ़ गई है… उसकी उन्हें फिक्र नहीं है… उन्होंने(पीएम मोदी) पहले जो ट्रेलर बताया है उसमें ना डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी की बात की गई और ना ही गैस सिलेंडर की… इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ खास नहीं है… हम(कांग्रेस) फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए… आपने अगर हमारे दिए गए राशन में 5 किलो की बढ़ोतरी की है तो वो कोई उपकार नहीं है…”।
बिहार के लिए उस घोषणापत्र में क्या है?- तेजस्वी
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…60% देश के युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है… कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है… बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है केवल इधर-उधर की बातें हैं… बिहार की जनता के लिए उस घोषणापत्र में क्या है?… महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे, इसका भी कोई जिक्र नहीं है…भाजपा के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या-क्या किया है ये सबको पता है… फूड सिक्योरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है, वे(भाजपा) अलग से क्या कर रहे हैं?…”
BJP में विश्वसनीयता वाली बात नहीं रही-गहलोत
बीजेपी घोषणापत्र पर पूर्व राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “2014, 2019 में जो माहौल था अब वो रही नहीं। इन्होंने जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए।..इतने मुद्दे इनके सामने आ चुके हैं कि अब वो BJP में विश्वसनीयता वाली बात नहीं रही। ये मोदी के नाम पर कब तक राजनीति करेंगे।….मैं समझता हूं कि इस बार माहौल बदला हुआ लगता है और चौंकाने वाले प्रणाम आ सकते हैं।”
पीएम मोदी के 10 साल के सभी वादे फेल हुए
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “भाजपा पहली बार चुनाव लड़ने नहीं जा रही है। भाजपा को इस देश ने 10 साल सरकार चलाने का मौका दिया और पीएम मोदी ने 10 सालों में जितने वादे किए थे, वे उन सभी वादों पर फेल साबित हुए… 10 साल की सरकार चलाने के बाद भी अगर 83% जवान बेरोजगार है तो इस बात की क्या गारंटी है कि आपकी रोजगार की गारंटी आगे पूरी होगी… कल जो किसानों के लिए वादा किया गया, उसकी क्या गारंटी है?… यदि आप 10 साल में गारंटी पूरी नहीं कर पाए, तो इस बात की क्या गारंटी है कि आप उसे पूरा करेंगे?”