Bhopal Airport: अभी नवरात्रा का समय चल रहा है पूरे देश में नवरात्रि की चमक दमक दिख रही है नवरात्रि में सबसे ज्यादा चर्चा गरबा और डांडिया का होता है। वैसे तो गरबा और डांडिया गुजरात का पारंपरिक डांस है। लेकिन अब यह पूरी दुनिया में फैल चुका है। नवरात्रि के समय में पूरे देश के लोग इसे खेलते हुए नजर आते हैं। आपने भी कई सारे गरबा और डांडिया के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे।
आजकल ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ यात्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गरबा खेलते हुए नजर आ रहे हैं।सोमवार को अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट लेट हो गई थी इस दौरान यात्री बोर होने लगे तो सबने मिलकर गरबा खेलना शुरु कर दिया। इस दौरान एयरपोर्ट पर काम कर रहे हैं स्टाफ भी इसमें शामिल हो गए।
फ्लाइट नंबर 67569 आमतौर पर शाम 6: 45बजे भोपाल से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है। लेकिन 3 अक्टूबर को यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से रवाना होने वाली थी। इस देरी के चलते स्टाफ ने यात्रियों को डिपार्चर गेट नंबर 1 पर इंतजार करने के लिए कहा। इसी दौरान एक यात्री ने अपने मोबाइल पर गुजराती गरबा गीत बजा दी। गीत सुनने के बाद इंतजार कर रहे लोग नाचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी भी डांस करने लगे कुछ देर बाद वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान भी इस मस्ती में शामिल हो गई। इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ।
वहीं कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो बेंगलुरु एयरपोर्ट से सामने आया था इसमें कुछ लोग एयरपोर्ट पर ही करवा करने लगे थे।
हाल ही में मुंबई के लोकल ट्रेन में भी नाचते दिखे थे लोग
भोपाल और बेंगलुरु एयरपोर्ट की तरह है कुछ दिन पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जिसमें कुछ महिलाएं चलती हुई ट्रेन में ही गरवा करने लगी थी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
अभी नवरात्रि का समय चल रहा है देश भर से ऐसे ही गरबा और डांडिया के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे आप इस मामले को कैसे देखते हैं ,हमें कमेंट करके जरूर बताएं।