Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।राहुल की यात्रा आज ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है।इस दौरान राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि, “पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था।वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है।”
आप करोड़ों का सूट पहनते हैं
वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निजी हमला शुरू कर दिया।उन्होंने कहा, ‘मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो PM मोदी ने कहा- देश में सिर्फ दो जातियां हैं, अमीर और गरीब अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं! आप करोड़ों का सूट पहनते हैं। दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं कि मैं OBC वर्ग का आदमी हूं।’
‘अडानी की कंपनी में आप दिखा दीजिए कि….’
वहीं राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैंने 200 कार्पोरेट कंपनियों के आंकड़े निकाले। उनके टॉप मैनेजमेंट में, मालिकों की लिस्ट में कोई भी OBC, दलित और आदिवासी नहीं हैं।यही नहीं, इन कंपनियों में गरीब सामान्य वर्ग का व्यक्ति भी नहीं है। अडानी की कंपनी में आप दिखा दीजिए कि कौन सा गरीब सामान्य वर्ग का, OBC, दलित और आदिवासी व्यक्ति ऊंचे पद पर है।जिस दिन मुझे दिख जाएंगे मैं जातिगत जनगणना नहीं मांगूगा। लेकिन उस दिन तक मैं जातिगत जनगणना करवाकर दिखाऊंगा।
‘….तो भारत कैसे जुड़ सकता है?’
मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि “राहुल जी, आप जाति जनगणना और हक की बात कर रहे हैं, तो क्या इससे देश नहीं बंट रहा है?”मैंने जवाब में उनसे पूछा कि “मीडिया में, कितने अखबारों के मालिक पिछड़े, दलित,आदिवासी वर्ग से हैं?- वह चुप हो गया।मैंने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी हैं। ये कुल 73% हुआ।यानी आप 73% लोगों को कुछ नहीं दे रहे हैं, तो भारत कैसे जुड़ सकता है?
‘…अडानी और मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता है’
हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपति चीन से माल खरीदकर आपको बेचते हैं। इससे चीन का पैसा बनता है, रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है। महंगाई बढ़ती है तो परेशानी आपको होती है, अडानी और मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।यानी आप पर आर्थिक अन्याय हो रहा है, जिसे आप देख नहीं पा रहे हैं।